Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, दो बेटे घायल

प्रयागराज में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, दो बेटे घायल

प्रयागराज (हि.स.)। सराय इनायत थाना क्षेत्र के भरना कोटिया गांव में सोमवार भोर एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी उसके दो बेटे को घायल करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं परिवार के लोगों ने एक बेटे की ससुराल वालों पर आरोप लगाया है।

सराय इनायत के भरना कोटिया गांव निवासी मिठाई लाल विन्द (65 वर्ष) के घर पर सोमवार भोर में कुछ लोगों ने लाठी-डंडा एवं असलहा लेकर हमला कर दिया। मिठाई लाल की हत्या कर दी और उसके दोनों बेटों को घायल करके फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

पुलिस कहना है कि मिठाई लाल के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के ससुराल वालों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसकी वजह यह है कि मिठाई लाल की बहू की एक वर्ष पूर्व रहस्यमय ढंग से जान चली गई। उसी रंजिश की वजह से बदला लेने के लिए मिठाई लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि मिठाई लाल की मौत का राज अभी संदिग्ध बना हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक वृद्ध की मौत हुई है और उसके दो बेटे मामूली रूप से घायल हुए हैं। मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular