प्रयागराज पुलिस ने हत्या एवं अपहरण समेत तीन मामलों का किया खुलासा

प्रयागराज (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेठ त्रिपाठी गुरुवार को मासूम बच्चे के अपहरण सहित तीन मामलों को खुलासा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने ने बताया कि करेली के करेहदा से 22 सितम्बर को  अपहृत हुए 15 माह के जीयान पुत्र मंसूर अली को क्राइमब्रांच एवं करेली थाने की संयुक्त टीम ने 48 घंटे के अन्दर गुरूवार दोपहर बरामद कर लिया। टीम ने अपहरण करने वाले आरोपित नन्हे पुत्र शौकत अली निवासी विहारगंज अन्तू प्रतापगढ़ और मऊआईमा थाना क्षेत्र के बसौनापुर गांव निवासी दिलदार पुत्र सलीम को गिरफतार किया। दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।  इसी तरह सराय इनायत थाने की पुलिस ने सहसो बाजार में 16 सितम्बर की शाम कोयला कारोबारी रमेश सिंह की हुई हत्या का खुलासा करते हुए संतोष कुमार यादव पुत्र घनश्याम निवासी चकिया घरहरा थाना सराय इनायत और पंचम उर्फ सचेन्द्र प्रताप सिंह को सहसो चौराहे के समीप गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया। टीम ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं मोटर साइकिल बरामद किया। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि प्रधानी चुनाव की रंजिश में हत्या की गई। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इसी क्रम में सोरांव थाने की पुलिस गुरुवार दोपहर जूड़ापुर गांव के समीप गत दिनों हुई ट्रक चालक से लूट का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफतार किया। उनके कब्जे से लूट का चार हजार रूपये बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों में नवाबगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी अजय विश्वकर्मा, लखनपुर निवासी उदय प्रताप, विकास एवं आदमपुर निवासी नीरज है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!