प्रयागराज: टैंकर और ट्रैक्टर की टक्कर में खलासी की मौत, चालक घायल

प्रयागराज (हि.स.)। घूरपुर थाना क्षेत्र के कांटी गांव के समीप सोमवार भोर में टैंकर और ट्रैक्टर में हुई टक्कर से खलासी की मौत हो गई। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
 गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र के वेलऊर गांव निवासी राजू यादव (30वर्ष) पुत्र गंगा यादव परिवार के भरण-पोषण के लिए टैंकर में खलासी काम करता था। बताया जा रहा है कि वह टैंकर से सोमवार भोर कहीं से प्रयागराज शहर आ रहा था। रास्ते में घूरपुर के कांटी गांव के समीप टैंकर एक ट्रैक्टर से भिड़ गया। हादसे में टैंकर के खलासी राजू की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल टैंकर चालक और खलासी को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने खलासी को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया।
Submitted By: Edited By: Upendra Nath Rai

error: Content is protected !!