प्रयागराज (हि.स.)। सराय इनायत थाना क्षेत्र के यरना गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव घर के पीछे पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का कारण अस्पष्ट नहीं हो पाया है।
सराय इनायत के यरना गांव निवासी अरूण कुमार भारतीय 18वर्ष पुत्र राज नारायण सोमवार की शाम परिवार वालों के साथ भोजन करने के बाद सो गया। मंगलवार की सुबह उसका शव घर के पीछे परिवार के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वही गांव वाले आशंका जता रहें है कि उसकी हत्या की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों ने अबतक कोई तहरीर नहीं दी है। उसके शरीर पर कोई जाहिराना चोट नहीं दिख रही है। मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि एक युवक का शव उसके घर के पीछे पाया गया है। स्थानीय पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज: घर के पीछे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
RELATED ARTICLES
