Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज : कोरोना महामारी ने छीन लिए कई अनमोल रतन - नन्दी

प्रयागराज : कोरोना महामारी ने छीन लिए कई अनमोल रतन – नन्दी

मंत्री ने यूपीएचसी दरियाबाद में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण, कायाकल्प के दिए निर्देश

प्रयागराज (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। कहा कि कोरोना महामारी ने कई अनमोल रतन छीन लिये। वहीं, उनके परिजनों को हरसंभव मदद किए जाने का भरोसा दिया।  मंत्री नन्दी ने सबसे पहले नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियाबाद का निरीक्षण किया। जहां यूपीएचसी प्रभारी डॉ. शकील ने समस्याओं से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चा रोग एवं एक महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती किए जाने की मांग की। ब्लड जांच के लिए मशीन न होने से आ रही समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि अगर ऑटो अनालाइजर मशीन मिल जाए तो एसबीसी, एलएफटी, टीएफटी आदि जांच यहीं हो जाए। लोगों को काल्विन हॉस्पिटल का चक्कर न लगाना पड़े। जिस पर मंत्री नन्दी ने आश्वासन देते हुए कायाकल्प का निर्देश दिया।

इसके उपरान्त नन्दी ने बलुआघाट में मनीष कसेरा पन्ना प्रमुख के भाई जगदीश कसेरा के निधन पर, काशीराज नगर में अजय कुमार की माताजी के निधन पर, साधोगंज मंडी में रामेश्वर प्रसाद के भाई के निधन, गुड़ईया मुट्ठीगंज में राजकुमार केसरवानी के भाई के निधन, सरैया गली में गौरव कुमार श्रीवास्तव के पिताजी के निधन, चंदापुर के हाता में श्रीनाथ केसरवानी के भाई के निधन, हरी प्रसाद केसरवानी के ताऊ और पापा के निधन, मोहत्सिमगंज निवासी शशि रंजन त्रिपाठी के निधन, बहादुरगंज में स्व. रितेश श्रीवास्तव के आवास, बहादुरगंज निवासी अभिषेक अग्रवाल के पिता के निधन पर तथा बहादुरगंज निवासी सुमन केसरवानी के निधन पर उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। 
 इस दौरान मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा, रणविजय सिंह, मनोज गुप्ता, सुमित वैश्य, पंकज गुप्ता, निखलेश हेला, शिवम सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, परमानंद वर्मा, नीरज टंडन सुनील टंडन, आशीष जायसवाल, सत्येंद्र जायसवाल, अरुण केसरवानी, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular