प्रयागराज के दो दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के काटे गए विद्युत कनेक्शन
प्रयागराज | जिले के परिषदीय विद्यालयों का बकाया भुगतान न होने पर बिजली विभाग कनेक्शन काट दिया गया है। जिले के 2858 विद्यालय की इसकी जद में आएंगे। सोमवार को दर्जनों विद्यालयों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का बिजली कनेक्शन काटे जाने की खबर मिलने से बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों में खलबली मच गई। आनन फानन में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने अफसरों को इसकी जानकारी दी। तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की भी बिजली कनेक्शन काटे गए हैं।
जिले में कुल 2858 परिषदीय विद्यालय हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद कक्षा से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 अगस्त से खुला है। प्राथमिक के बच्चों के लिए स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे। इसके लिए विद्यालय में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। लेकिन सोमवार को अचानक बिजली विभाग की तरफ से परिषदीय स्कूलों के बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने लगे। बिजली विभाग के लाइनमैन स्कूलों का कनेक्शन काटने पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने प्रधान और विद्यालय के प्रधानाचार्य को फोन पर सूचना दी।