प्रयागराज : असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों की भर्ती परीक्षा स्थगित
प्रयागराज । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए 26 मई से प्रस्तावित लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार परीक्षा की अगली तारीख आयोग के पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इस बीच आवेदन से वंचित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में जाने की तैयारी पूरी कर ली है। तमाम अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर दी लेकिन पेंडिंग लिखकर आ गया और उन्हें अब तक ये पता नहीं की ऑनलाइन आवेदन पूरा हुआ या नहीं। कई ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने समय सीमा से पहले शुल्क जमा कर दिया लेकिन उसके बावजूद आवेदन का अंतिम प्रिंट प्राप्त नहीं हुआ।