Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराजः सीएनजी रिसाव होने से दो घंटे बाधित रहा यातायात

प्रयागराजः सीएनजी रिसाव होने से दो घंटे बाधित रहा यातायात

प्रयागराज (हि.स.)। सिविल लाइंस क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप गुरूवार सुबह सीएनजी गैस की पाइप लाइन अचानक रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर अग्नि शमन दस्ते के लोग दो टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे। दो घंटे अथक प्रयास के बाद गैस रिसाव रोकने में अडानी गु्रप के अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कामयाबी मिल गई।

सिविल लाइन्स हनुमान मंदिर के समीप एक अस्पताल के करीब गुरूवार सुबह अडानी ग्रुप के सीएनजी गैस पाइप लाइन से अचानक रिसाव होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। खबर मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और वाहनों के आवागमन बन्द कर दिया। सूचना पर अग्नि शमन दस्ते के कर्मचारी दो टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे।

पाइप लाइन गैस के बने चैम्बर में रोड के ऊपर पत्थर लगा हुआ था जो अन्दर गिर गया, जिससे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया और रिसाव होने लगा। रिसाव तेज होने की वजह से तत्काल अडानी गैस के अधिकारियों को सूचित किया गया। सीएनजी गैस कम्पनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मनिटेनेंस टीम ने गैस पाइप लाइन से संबंधित 03 बाल्व को बंद किया गया जब तक गैस निकल रही थी अगल बगल एरिया को फोम टेंडर द्वारा स्प्रे करके कूलिंग किया जा रहा था जिससे अगल बगल गैस प्रभावित ना कर सके। और ट्रैफिक को चारों तरफ से रोक दिया गया था यह रेस्क़ुय ऑपरेशन लगभग 02 घण्टे चला। अदानी गैस के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है। स्थित सामान्य हो गयी है रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular