प्रयागराजः युवक की हत्या मामले में एक फुफेरे भाई गिरफ्तार, दो की तलाश

प्रयागराज (हि.स.)। करेली पुलिस ने मंगलवार को सैदपुर गांव में हुई युवक की हत्या मामले में बुधवार दोपहर मृतक के एक फुफेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मामले में फरार चल रहे उसके दो फुफेरे भाइयों की तलाश की जा रही है। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि करेली के सैदपुर गांव निवासी ललऊ पाल उर्फ मिथलेश कुमार पुत्र शुकरू पाल को मंगलवार सुबह हुई युवक की हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार आरोपी संदीप एवं प्रदीप पाल की तलाश जारी है।  
घूरपुर थाना क्षेत्र के सेन्धुवार गांव निवासी सुनील कुमार पाल (28वर्ष)  को मंगलवार सुबह करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बुआ के बेटे ललऊ पाल उर्फ मिथलेश कुमार ने फोन करके बुलाया और पैसे की लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ललऊपाल ने अपने दो भाईयों के साथ डण्डे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद परिजन शव लेकर सेन्धुवार गांव चले गए। हत्या की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक सुनील कुमार पाल के भाई सुशील कुमार पाल की तहरीर पर मृतक के फुफेरे भाई ललऊपाल उर्फ मिथलेश कुमार, संदीप पाल, प्रदीप पाल पुत्रगण शुकरूपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया और ललऊ पाल को गिरफ्तार करने के बाद उसके दोनों भाईयों की तलाश कर रही है। 

error: Content is protected !!