Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराजः ट्रैक्टर की टक्कर से दो युवकों की मौत

प्रयागराजः ट्रैक्टर की टक्कर से दो युवकों की मौत

प्रयागराज (हि.स.)। बारा थाना क्षेत्र के जसरा टोल प्लाजा के पास शनिवार शाम ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

कौंधियारा थाना क्षेत्र के मवैया गांव निवासी 30 वर्षीय पवन कुमार अपने साले लालजी के साथ शनिवार शाम मोटर साइकिल से बहन सुषमा की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था। जसरा टोल प्लाजा के पास उसकी मोटर साइकिल में एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों  कब्जे में लेकर परिवार के सदस्यों को खबर दी। हादसे की खबर मिलते ही परिजन पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवार से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular