प्रमोद तिवारी व आराधना पर मुकदमे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
मेरठ (हि.स.)। पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा और उनके समर्थन पर मुकदमें के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्मय से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मुकदमे वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस के प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया कि प्रतापगढ़ के सांगीपुर में 25 सितम्बर को गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई यूपी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उनके समर्थकों पर झूठे मुकदमें दर्ज किए गए हैं।
इसके विरोध मे मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला और महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतंत्र का ढांचा ध्वस्त कर रही है। विपक्ष की लोकतांत्रिक आवाज को पुलिस प्रशासन के बल पर दबाया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को डराया जा रहा है। उनके खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है। इससे जनता में भय व्याप्त हो गए हैं। यूपी सरकार विपक्षी जनप्रतिनिधियों के ऊपर मुकदमें लगाकर जनता के भूख, भय, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, महिला व बाल उत्पीड़न, दलितों पर अत्याचार, किसानों के मुद्दों को उठाने देना नहीं चाहती। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देकर मुकदमें वापस लेने की मांग की गई।
इस अवसर पर महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, योगी जाटव, विनोद मोघा, कृष्ण कुमार शर्मा, आदित्य शर्मा, अनिल शर्मा, आशाराम, जफरूलाह, यूसुफ अंसारी, नफीस सैफी, अरुण कुमार एडवोकेट, कमल जाटव, सुरेंद्र फौजी, पीटर हैरिसन आदि उपस्थित रहे।