प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को वाराणसी में करेंगे जनसभा, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

-प्रबुद्धजनों से मुलाकात व संवाद करेंगे, सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां भी बताएंगे

वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आने का आरंभिक संकेत मिलते ही जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री सात जुलाई को अपराह्न चार बजे रिंग रोड के किनारे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए वाजिदपुर गांव में तैयारी चल रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जनसभा स्थल से प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित 1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें लगभग 1074 करोड़ रुपये की डेढ़ दर्जन और करीब 305 सौ करोड़ रुपये की 12 परियोजनाएं शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने लोकार्पण व शिलान्यास के लिए परियोजनाओं की जानकारी सम्बंधित विभागों से रविवार तक मांगी है। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री बरेका के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन आठ जुलाई को प्रधानमंत्री भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव में तैयारियों की जानकारी लेने के साथ जीत का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी प्रवास में ही बरेका सभागार में शहर के प्रबुद्धजनों से मुलाकात व संवाद करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियां बताएंगे।

पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अनुसार प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारी है। जनसभा में वाराणसी व आसपास के जिलों से कार्यकर्ता, पदाधिकारी भाग लेंगे। जनसभा में जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर व कुशीनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बाद बनारस पहुंचेंगे।

श्रीधर/सियाराम

error: Content is protected !!