प्रधानमंत्री मोदी रात में बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

-गुरुवार सुबह भी एयरपोर्ट पर आएंगे, एयरपोर्ट से ही आजमगढ़ जाएंगे

वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार की रात बाबतपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट से ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में जनसभा और रोड-शो के बाद मुंबई एयरपोर्ट से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के एयरपोर्ट पर आगमन को देखते हुए एसपीजी के अफसरों ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक की। इससे पहले प्रधानमंत्री का रात में एयरपोर्ट से वाराणसी शहर में आने के बाद बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित था। रात्रि प्रवास का कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार सुबह वाराणसी एयरपोर्ट आएंगे और वहीं से चुनावी सभा के लिए आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे। गुरुवार को प्रधानमंत्री आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील के गंधुई गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

आजमगढ़ से प्रधानमंत्री जौनपुर स्थित टीडी कॉलेज कैंपस में प्रस्तावित सभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भदोही में भी सभा है। भदोही से प्रधानमंत्री प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर मतदान होना है। इसके अलावा बिहार के बक्सर, सासाराम और आरा सहित बिहार के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी सातवें चरण में ही मतदान एक जून को हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चुनाव प्रचार में वाराणसी एयरपोर्ट पर आना-जाना लगा रहेगा। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में भी मतदाताओं औेर प्रबुद्ध जनों से संवाद के लिए आएंगे।

श्रीधर/दिलीप

error: Content is protected !!