प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देख वाराणसी में यातायात प्रतिबंध लागू, सड़क पर उतरे अफसर

– जनसभा स्थल से 300 मीटर की दूरी रैली में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था

वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। प्रधानमंत्री का ये वाराणसी का 41वां दौरा है। इसके पूर्व वह 24 मार्च को शहर में आए थे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में रुट डायवर्जन लागू किया गया हैं।

डीसीपी यातायात के अनुसार यातायात प्रतिबंध पूर्वांह 10 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। अफसरों के अनुसार जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को संदहा अंडरपास, आजमगढ़ अंडरपास और सिंधौरा अंडरपास से रिंग रोड के उपयोग की अनुमति नही है। गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और विधानसभा क्षेत्र अजगरा से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को रिंग रोड के माध्यम से वाजिदपुर कार्यक्रम स्थल से 300 मीटर की दूरी पर हरिहरपुर के पास बाईं लेन में खड़ा कराया जाएगा। प्रयागराज, मिर्जापुर और भदोही जाने वाले छोटे वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

इसी तरह जौनपुर और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को हरहुआ ओवरब्रिज के नीचे से भेजा जाएगा। यह वाहन चौराहे से 300 मीटर पहले बाएं मुड़ कर पंचक्रोशी मार्ग पर किनारे खड़े किए जाएंगे। यह क्षेत्र सेक्टर द्वितीय में रखा गया है। एयरपोर्ट से आने वाले छोटे वाहन हरहुआ पुल के ऊपर से वीवीआईपी आगमन के आधे घंटे बाद शहर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

इसी तरह प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को हरहुआ चौराहे से यू-टर्न कराकर राजातालाब की तरफ जाने वाली रिंग रोड की सिंगल लेन पर बाईं तरफ खड़ा कराया जाएगा। रैली के अतिरिक्त किसी भी वाहन को सुबह 10 बजे से रखौना बाईपास से रिंग रोड का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। छोटे वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

वाराणसी शहर, शिवपुर, कैंट, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को हरहुआ चौराहे से कृषक इंटर कॉलेज के पश्चिम तरफ सर्विस लेन होते हुए आगे अंडरपास से यू-टर्न लेकर हरहुआ चौराहे पर लगे बैरियर के पीछे खड़ा कराया जाएगा। एयरपोर्ट को जाने वाले छोटे वाहन हरहुआ पुल के ऊपर से वीवीआईपी आगमन के आधे घंटे बाद जा सकेगे।

वैकल्पिक मार्ग

चांदपुर चौराहा से लोहता से परमपुर अंडरपास होते हुए जंसा चौराहे से दाएं रामेश्वर होते हुए पांचों शिवाला मंदिर से बाएं बाबतपुर रोड से बाबतपुर एयरपोर्ट तक। जनसभा में आने वाले वीआईपी और पार्टी पदाधिकारियों के लिए अवधधाम रेस्टोरेंट के पास स्थित मैदान में वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है।

श्रीधर/मोहित

error: Content is protected !!