प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लेने के लिए सोमवार को पंजीकरण कराएं किसान

कानपुर (हि.स.)। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को केन्द्र सरकार फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति की वजह से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसका लाभ लेने के लिए पंजीकरण का अन्तिम दिन 31 जुलाई है। यह जानकारी रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर प्रसार निदेशालय के वैज्ञानिक डॉ.सोहन लाल वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि खरीफ की फसलों का बीमा कराने अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 है। किसान भाइयों से अपील है कि आज ही समय से अपनी खरीफ फसलों का बीमा करा लें। जिससे होने वाली आर्थिक क्षति से बचा जा सके।

राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं फसल बीमा योजना के विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि खरीफ फसल के लिए बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि देय है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में खरीफ में धान,मक्का,बाजरा, तिल,उड़द,अरहर एवं ज्वार हेतु एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमा किया जा रहा है। डॉ. कुमार ने किसानों को सलाह दी है कि अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011 2338 1092 या फसल बीमा विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार के 80 0448 2305 नंबर पर किया जा सकता है

राम बहादुर/सियाराम

error: Content is protected !!