प्रधानमंत्री ने थॉमस कप जीतने पर भारतीय बैडमिंटन टीम को दी बधाई
नई दिल्ली(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थॉमस कप जीतने पर भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से पूरा देश उत्साहित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट संदेश में कहा, “भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है। हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।”
भारत ने आज बैंकॉक में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर थॉमस उबेर कप 2022 में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
सुशील