प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम स्थल पर बढ़ी गहमागहमी, भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित
वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कुछ ही देर में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को वर्चुअल 614 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों में भी उत्साह है। कार्यक्रम के प्रसारण स्थल सर्किट हाउस, कमिश्नरी सभागार, बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल, शूलटंकेश्वर, दशाश्वमेध घाट और एयरपोर्ट पर सुबह 09 बजे से ही अफसरों की गहमागहमी बनी रही। अफसर और कर्मचारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था में जुटे रहे। भाजपा के काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम का 06 जगहों पर प्रसारण होगा। सर्किट हाउस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह,काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचन्द्र श्रीवास्तव,वाराणसी के प्रभारी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन,राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहेंगे। कमिश्नरी सभागार में प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा,मंत्री भूपेंद्र चौधरी,मंत्री उपेन्द्र तिवारी,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे। दशाश्वमेधघाट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डा.नीलकंठ तिवारी हस्तकला संकुल में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,बाबतपुर एयरपोर्ट पर विधायक डा.अवधेश सिंह,शूलटंकेश्वर घाट पर रोहनिया विधायक सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री भी उत्साहितअपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 614 करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्साहित हैं। उन्होंने रविवार की शाम इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर लिखा है। ‘वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।