प्रधानमंत्री का दौरा: सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास, हेलिकॉप्टर उतार कर ट्रायल
वाराणसी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे के पहले शनिवार को उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया गया। एसपीजी के निर्देशन में वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टरों का खजुरी और पड़ाव सूजाबाद में ट्रायल लैंडिंग व टच एंड गो पूर्वाभ्यास हुआ। टच एंड गो के साथ एरियल सर्वे भी हुआ।
पूर्वाभ्यास में बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुसेना का हेलिकाप्टर उड़ान भर कर अस्थाई हेलीपैड पर उतरा। प्रधानमंत्री की आसमान से लेकर जल थल पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए वीवीआईपी गाड़ियों के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक दौड़ा कर टाइमिंग नोट की गई। खजुरी स्थित जनसभा स्थल पर बम निरोधक दस्ते ने भी जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था का अन्तिम पूर्वाभ्यास रविवार को होगा। इसके बाद एसपीजी टीम प्रधानमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को फाइनल टच देकर सभी कार्यक्रम स्थलों को अपने निगरानी में ले लेगी।
इसके पहले खजुरी में सभास्थल पर एसीपीजी के आइजी के नेतृत्व में टीम पहुंची। यहां बने अस्थाई हैलीपैड का निरीक्षण कर आइजी ने पंडाल में ही अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की हुई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एडीएम प्रशासन, एसडीएम, राजातालाब, एसएसपी, एसपी ग्रामीण, सीएमओ, सीओ सदर, थाना प्रभारी, एनडीआरएफ व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।