Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सौ लाभार्थिंयों को मिली चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सौ लाभार्थिंयों को मिली चाबी

– पीएम स्वानिधि के तहत 11 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा

– मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता ने वितरित की चाबी

प्रयागराज (हि.स.)। डूडा विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थिंयों के चाबी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं महापौर अभिलाषा गुप्ता ने गरीबों को आवासों की चाभी वितरित की। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान थिरक उठी। मोदी और योगी के लिये आशीर्वाद का आभा मण्डल सा बिखर गया।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को आवास के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, राशन कार्ड व निःशुल्क राशन वितरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस दौरान मंत्री एवं महापौर ने लगभग सौ लाभार्थिंयों को चाबी वितरण किया। साथ ही पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत 11 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपा। जिसमें सीता देवी, सुनीता, अजय कुमार, सरिता, शीला, सोनी, किरण देवी, बबीता, सविता निषाद, सुष्मिता, बीना, अतुल कुमार, बेला, दिलीप, कुंती देवी, मीना देवी, मोनी, राजपति, संगीता, सावित्री, लालचंद, सन्नो,शोभा, सुरेश चंद केसरवानी, कपिल गुप्ता, सिकंदर, अमरेंद्र कुमार सरोज, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद यासीन, रमाकांत मिश्रा लाभार्थी रहें।

महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि शहर पश्चिमी की जनता को नया आयाम मिला। बाहुबली क्षेत्र को नेस्तनाबूद कर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विकास की धारा स्थापित किया है। पहले लोग कहते थे जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। अब कहते हैं जिस ओर नारी चलती है उस ओर जमाना चलता है। इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि रंजन, डूडा अधिकारी वर्तिका सिंह, उपायुक्त उद्योग एके चौरसिया, कमलेश कुमार, शिखा रस्तोगी, राम लोचन साहू, रंजीव सिंह पटेल, ओम प्रकाश गौतम, राकेश जैन, शोभिता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular