प्रधानंमत्री को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता: राहुल गांधी
नई दिल्ली (हि.स.)। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन के बीच पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीमा पर जवानों की जरूरतों को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने कहा है कि पीएम मोदी ने जितनी राशि खर्च कर हवाई जहाज खरीदा है उतने में सियाचिन-लद्दाख सीमा पर तैनात जवानों की जरूरतों को लेकर काफी सामान खरीदे जा सकते थे। लेकिन प्रधानमंत्री को जवानों और देश से ज्यादा अपनी इमेज की चिंता है।
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था। जिनमें गरम कपड़े, जैकेट-दस्ताने, जूते और ऑक्सिजन सिलेंडर की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती है। हालांकि मोदी जी को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं।
राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी (पीएसी) के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सदन के एक पैनल के लद्दाख जाने की इजाजत मांगी है। दरअसल लोकसभा का यह पैनल सीमा पर तैनात जवानों से मिलना चाहता है और उनके काम करने की परिस्थिति को समझना चाहता है। पीएसी अध्यक्ष का यह पत्र ऐसे वक्त में लिखा गया जब कैग ने अपने रिपोर्ट यह कहा कि सिचाचिन और लद्दाख में तैनात जवानों को ठंड के कपड़े और अन्य सामानों की भारी कमी है।
इससे पहले राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देशवासियों से झूठ कहा कि हिंदुस्तान की जमीन किसी ने नहीं ली, जिसे बाद में रक्षामंत्रालय एवं सेना द्वारा साबित कर दिया गया कि 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने हड़प ली है। यह सब तब संभव हो सका क्योंकि चीन को भी पता है कि मोदी जी को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है। और वो अपनी इमेज की रक्षा के लिए 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे देंगे।