Sunday, December 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाप्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

गोंडा दिनांक 18 से 20 सितम्बर 2024 तक खेल निदेशलय उ०प्र० के तत्वाधान में पं०दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक 18 सितम्बर 2024 मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपक्रीड़ाधिकारी अशोक सोनकर, उ०प्र० कबड्डी संघ तकनिकि चैयरमैन सुरेश सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव राजेश पाण्डेय, चाॅद क्रिकेटर, राजू सिंह सनो व्यायाम प्रशिक्षका युवा कल्याण विभाग ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर कड्डी मैच का उद्घाटन किया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने समस्त खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हे खेल भावना से खेलने की सीख दी, उन्होने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है, जिससे व्यक्ति सर्वांगीण विकास होता है, कार्याक्रम के आयोजक उपक्रीड़ाधिकारी ने कार्यक्रम में समस्त उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ व बैच लगाकर आभार व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में श्री सुरेश कुमार सिंह, रामपाल, अमित यादव, पी.के. पाण्डेय, अकरम, हूबलाल, संदीप कुमार, अनिल कुमार, रेखा सिंह, नितू गुप्ता, कमलेश सिंह, नरसिंह शर्मा रहें।
आज का पहला मैच सहारनपुर बनाम मिर्जापुर के मध्य हुआ जिसमें मिर्जापुर (41-42) से विजयी रही, दूसरा मैच मुरादाबाद बनाम चित्रकुट के मध्य जिसमें मुरादाबाद (29-10) से विजयी रहीं, तीसरा मैच मेरठ बनाम आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें मेरठ (32-13) से विजयी रही, चैथा मैच अयोध्या बनाम अगरा के मध्य हुआ जिसमें आगरा (30-18) से विजयी रहीं, पांचवा मैच गोरखपुर बनाम बरेली के मध्य हुआ जिसमे गोरखपुर (37-13) से विजयी रहीं छठः मैच देवीपाटन बनाम कानपुर के मध्य हुआ जिसमें देवीपाटन (28-09) से विजयी रहीं सातवा मैच वाराणसी बनाम बस्ती के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी (33-09) से विजयी रहीं।
अन्य बचे लीग मैच व सैमीफाइन मैच कल आयोजित होंगे उक्त अवसर पर शशी सिंह कबड्डी प्रशिक्षक, प्रत्यूषराज, मो० तौकीर, विशाल तिवारी, हरिओम जायसवाल समेत समस्त कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें,

प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय सीनियर पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
RELATED ARTICLES

Most Popular