Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसायी कर्मी से 30 लाख की लूट मामले में...

प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसायी कर्मी से 30 लाख की लूट मामले में पुलिस जांच में जुटी

सुलतानपुर (हि. स.)। कोतवाली नगर के अमहट में हुई 30 लाख की लूटकांड की जांच के लिए शुक्रवार को डॉ. संजीव कुमार पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयाना करने के बाद इस खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बताया कि प्रतापगढ़ जिले के सर्राफा व्यवसायी प्रह्लाद सोनी ने देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनके दो कर्मचारी 15-15 लाख रुपये लेकर जेवर खरीदने दिल्ली जा रहे थे। वो प्रतापगढ़ से सुलतानपुर के पयागीपुर पहुंचे, वहां से आॅटो से अमहट बस पकड़ने के लिए जा रहे थे कि मोटर साइकिल सवार बदमाश पहुंचे और असलहा लगाकर रुपये लूटकर फरार हो गये।  
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कर्मियों से पूछताछ की है। दोनों कर्मियों के बयान विरोधाभासी हैं, लेकिन वादी की घटना की बात पर विश्वास करके मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बरामदगी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।
ज्ञातव्य हो कि बीती देर रात पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के सर्राफा व्यवसायी प्रह्लाद सोनी के दो कर्मचारी पन्ना लाल सोनी और संतोष सोनी रुपयों से भरा बैग लेकर गुरुवार को जिले में पहुंचे थे। सर्राफा व्यवसायी प्रहलाद ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को यहां से दिल्ली के लिए वॉल्वो बस से जाना था। दोनों पैसों से भरा बैग लेकर ई रिक्शे से सुलतानपुर शहर के अमहट चैराहे की ओर जा रहे थे कि टीवीएस एजेंसी के सामने बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया। दोनों के बैग में 15-15 लाख रुपये थे। प्रहलाद ने बताया कि एक कर्मचारी सुलतानपुर जिले का और एक प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र का रहने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular