Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रतापगढ़ में डायल 112 इनोवा की टक्कर से दामाद की मौत, ससुर...

प्रतापगढ़ में डायल 112 इनोवा की टक्कर से दामाद की मौत, ससुर घायल

प्रतापगढ़ (हि.स.)।जिले के अंतू थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर डायल-112 पुलिस की इनोवा गाड़ी ने टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठा युवक का ससुर घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया।

पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस के प्रति परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

अंतू थाना क्षेत्र के ईशीपुर गांव निवासी वनवारी प्रजापति (50) पुत्र रामगरीब प्रजापति नगर कोतवाली के पूरे ओझा में मकान बनाकर परिवार सहित रहता था। रविवार को वह अपने ससुर संत प्रसाद (68) को मोटरसाइकिल से बिठाकर अंतू थानाक्षेत्र के भदौसी गांव किसी काम से गया था। रविवार को दोपहर में दोनों वापस लौट रहे थे। अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती गांव के पास गड़वारा-प्रतापगढ़ रोड पुलिस की यूपी 112 की इनोवा ने टक्कर मार दी।

पुलिसकर्मी लोगों में आक्रोश को देखते हुए मौके से चले गए। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। आस-पास के लोगों ने परिजनों को सूचना देकर दोनों को आनन-फानन में मेडिकल कालेज ले गए, जहां पहुंचते ही वनवारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही रोते-बिलखते परिजन मेडिकल कालेज पहुंच गए। साथ बैठे ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है। एहतियातन पोस्टमार्टम हाउस पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular