प्रतापगढ़ (हि.स.)। कंधई थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर गुरुवार सुबह अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया। कार गड्ढे में चली गयी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
कंधई थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी दखिनहिन (45) पड़ोस के गांव ताला में रिस्तेदारी गयी थी। वहां से गुरुवार को वापस लौट रही थी रास्ते में राजमार्ग पर ताला मोड़ के पास सड़क पार करते समय बेकाबू कार ने महिला को टक्कर मार दिया। कार गड्ढे में जा गिरी, उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
वहीं, कार की टक्कर से महिला दखिनहिन गम्भीर रूप से घायल हो गयी, जब तक उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी।
