Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशप्रतापगढ़ : पटाखा दुकान में विस्फोट से दो की मौत, आठ घायल

प्रतापगढ़ : पटाखा दुकान में विस्फोट से दो की मौत, आठ घायल

प्रतापगढ़ (हि.स.)। जिले के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के कोहड़ौर बाजार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को बगल के घर से छिटकी चिंगारी एक पटाखा दुकान पर गिरने से जबर्दस्त विस्फोट हो गया। इसमें से दो लोगों की मौत हो गयी और आठ जख्मी हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि कोहड़ौर बाजार में अशफाक के घर में टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। टाइल्स की कटाई के दौरान निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और इसने बगल के पटाखे के दुकान को अपनी जद में ले लिया। दुकान में विस्फोट के बाद आग लग गयी। आग की लपटों ने पास ही में रखे दो रसोई गैंस सिलिंडरों को भी अपनी जद में ले लिया। रसोई गैस सिलिंडर फट जाने से जोरदार धमाका हुआ। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

इस दुर्घटना में टाइल्स लगाने का काम कर रहे संदीप (38) और शकील (28) की मौत हो गई, जबकि नजमा बानो, शहनाज, साजिया बानो, जिया, सगीर, राजू, अशफाक, गुडिया गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है।

दीपेन्द्र

RELATED ARTICLES

Most Popular