पौराणिक स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर के तालाब की सूरत बदली, अब परिसर का होगा विकास
कानपुर(हि.स.)। पौराणिक स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को कानपुर जिला प्रशासन अमृत सरोवर के रूप में विकसित कर चुका है अब मंदिर के सौंदर्यीकरण और उसे पर्यटन स्थल के रूप में तैयार करने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने योजना बनकर उप्र शासन को भेजने के लिए निर्देश दिया है। यह जानकारी गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर नगर क्षेत्र में स्थित पौराणिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाने का प्रयास जारी है। जिले के विकासखंड शिवराजपुर में पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु क्रिटिकल गैप योजना अंतर्गत 9.95 लाख की लागत से अमृत सरोवर के मध्य में एक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया गया है।
इसके अतिरिक्त विकासखंड शिवराजपुर में स्थित खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले लगभग 2 कि.मी. मार्ग में प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रिटिकल गैप योजना अंतर्गत 44.31 लाख की लागत से विद्युत यांत्रिक खंड, लोक निर्माण विभाग ने स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया है।
जिलाधिकारी विशाख जी की उपस्थिति में बुधवार को खेरेश्वर मंदिर परिसर के अमृत सरोवर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन तथा खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले मार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर शुभारंभ विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर ‘राहुल बच्चा’ ने कर दिया।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त, श्रम रोजगार रमेश कुमार एवं खंड विकास अधिकारी शिवराजपुर एस.एन. कश्यप को निर्देश दिया है कि खेरेश्वर मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु और अधिक विकसित किए जाने के लिए यथावश्यक अन्य विकास कार्य भी कराये जाएं।
राम बहादुर/बृजनंदन