पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

गाजियाबाद (हि.स.)। लोनी के पूर्व हिस्ट्रीशीटर चाहत राम को अवैध रूप से गनर उपलब्ध कराने के मामले में लोनी थाना प्रभारी अनिल राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चंद यादव ने शुक्रवार को बताया कि निठौरा का चाहत राम पूर्व में हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है। उनके पास पूर्व में एक गनर था। लोनी कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने अपने स्तर से पूर्व हिस्ट्रीशीटर को गनर मुहैया कराया था। मामला संज्ञान में आने पर गनर को हटा दिया गया था। इस मामले का संज्ञान आने के बाद उन्हें हटा दिया गया है।

आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में छात्र की पिटाई कर झूठे केस में जेल भेजने का इंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला लखनऊ तक पहुंचने पर अनिल राजपूत सहित 10 नामजद व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ बीटा दो थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। गाजियाबाद में ट्रांसफर होकर आने पर उन्हें दिसम्बर में ही लोनी का कोतवाल बनाया गया था।

फरमान /दीपक

error: Content is protected !!