Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यपूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से मिलने पहुंचे पप्पू यादव...

पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह से मिलने पहुंचे पप्पू यादव और बीमा भारती

पूर्णिया(हि. स.)। पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह और पप्पू सिंह ने जब से पूर्णिया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया तब से लोगों के बीच तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे है। किसी ने कहा कि उनके नहीं लड़ने से पप्पू यादव की हार हो जाएगी तो किसी ने कहा कि उनके नहीं लड़ने से एनडीए गठबंधन के संतोष कुशवाहा की जीत हो जाएगी। कई लोगों का कहना था कि पप्पू सिंह ने पूर्णिया के भविष्य लिए एक बेहतरीन निर्णय लिया है।

कल ही यानि बीते सोमवार को सांसद पप्पू सिंह ने घोषणा कर दिया था कि मैं पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा और जनसुरज को आगे बढ़ाऊंगा । उन्होंने कांग्रेस और राजद तथा एनडीए को भी कोसते हुए कहा था कि पूर्णिया के लोगों की भलाई के लिए एक अच्छे लोगों को टिकट देना चाहिए था लेकिन किसी पार्टी ने ऐसा नहीं किया।

परंतु इसके ठीक उलट इस बयान के बावजूद आज लगभग 11:00 बजे पूर्व सांसद तथा कांग्रेस नेता पप्पू यादव थाना चौक स्थित पप्पू सिंह के आवास पर उनसे मिलने पहुंच गए। उन्होंने पप्पू सिंह से मुलाकात की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली। मुलाकात के बाद बाहर निकलते पप्पू यादव ने कहा कि यह एक व्यवहारिक मुलाकात थी।पप्पू सिंह हमारे लिए बड़े भाई हैं।

1:00 दोपहर के लगभग राजद नेता तथा महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती भी उदय सिंह और पप्पू सिंह के घर पर मिलने पहुंची। बीमा भारती ने कहा कि मेरे अभिभावक समान हैं अपने अभिभावक का आशीर्वाद लेने आई हूं।

नंदकिशोर

RELATED ARTICLES

Most Popular