पूर्व विधायक व राज्यमंत्री विनय शाक्य की हृदयाघात से निधन, पंचतत्व में हुए विलीन

औरैया (हि. स.)। बिधूना विधानसभा क्षेत्र से विधायक व एमएलसी रहे पूर्व राज्यमंत्री विनय शाक्य को रविवार को अचानक हृदयाघात के चलते उपचार के लिए बिधूना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह जानकारी लोगों को हुई तो उनके भटौरा स्थिति आवास पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उनके भाई सपा के प्रदेश सचिव देवेश शाक्य, विनय शाक्य की पुत्री भाजपा नेत्री व बिधूना विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी रिया शाक्य, पुत्र सिद्दार्थ शाक्य आदि परिजनो को लोगों ने ढांढ़स बंधाया। पूर्व राज्य मंत्री विनय विनय शाक्य पिछले कई वर्षों से कई बीमारियों से ग्रसित थे ।

पूर्व विधायक की शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोकाकुल माहौल में पूर्व विधायक विनय शाक्य का उनके फार्म हाउस पर दाह संस्कार कर दिया गया। उनके पुत्र सिद्धार्थ शाक्य ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर हर कोई विनय शाक्य के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के अलावा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा कर रहा था।

सुनील /विद्याकांत

error: Content is protected !!