Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडापूर्व विधायक बृज कुंवरि का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक

पूर्व विधायक बृज कुंवरि का असामयिक निधन, क्षेत्र में शोक

कर्नलगंज,गोण्डा। कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का‌ शुक्रवार की बीती रात में असामयिक निधन हो गया है। अभी बीते 23 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया का निधन हो गया था जिसे बरगदी कोट परिवार अभी भूल नहीं पाया था,इसी बीच बीती रात्रि में पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह के निधन की खबर से राजपरिवार में कोहराम मच गया। वर्ष 2009 में बसपा से विधायक चुनी गईं थी। जो लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं थी। बताया जाता है कि वर्ष 2007 में कांग्रेस से अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैय्या ने विजय श्री हासिल की और एक साल बाद उन्होंने एक झटके में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लल्ला भैया ने वर्ष 2009 उपचुनाव में अपनी बहन बृज कुंवरि सिंह को बहुजन समाज पार्टी से टिकट दिलाया और बृज कुंवरि सिंह विधायक बनीं। बृज कुंवरि सिंह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहीं थीं। पूर्व विधायक बृज कुंवरि सिंह का लखनऊ स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने बीती रात अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर पर बरगदी कोट परिवार में लोगों का तांता लग गया और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular