Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलपूर्व की सरकारों ने की बस्ती की उपेक्षा -योगी

पूर्व की सरकारों ने की बस्ती की उपेक्षा -योगी

बस्ती (हि.स.)। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जहां विकास के नए आयाम बना रही है ,वहीं विश्व पटल पर पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संकट मोचक के रूप में देख रहा है।प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद मोहल्लों तक विकास दिखेगा। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में गुरुवार को राजकीय इंटर काॅलेज में आयोजित चुनावी जनसभा में कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने बिना भेदभाव के गरीब कल्याण योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम किया। बस्ती जनपद पौराणिक और ऐतिहासिक ही नहीं, साहित्य में भी अपनी अलग छवि रखता है। स्वतंत्रता आंदोलन में बस्ती की अहम भूमिका रही, ऐसे जनपद में पूर्व की सरकारों ने किसी प्रकार का कोई विकास नहीं किया ।

पूर्व की सपा-बसपा की सरकार ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया। इस कारण बस्ती पिछड़ा रहा ,लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही बस्ती मेडिकल कॉलेज इंजीनियरिंग काॅलेज व विकास योजना का संचालन तेजी से किया जा रहा है, अब किसी को इलाज के लिए बाहर जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ती। जनता के विश्वास पर डबल इंजन की सरकार खरी उतरी और विकास का पहिया तेजी से चल रहा है। ऐसे में निकाय चुनाव में भी जनता का सहयोग मिल रहा है ।

महेंद्र

RELATED ARTICLES

Most Popular