लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रशासन माल गाड़ियों से माल ढुलाई में व्यापारियों को छूट दे रहा है। छूट मिलने से लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) रेलवे स्टेशन पर दक्षिण भारत से 125 कारें मालगाड़ी से पहली बार पहुंची हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे की मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बुधवार को बताया कि तमिलनाडु के वालाजाबाद रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीकेटी स्टेशन पर 125 चार पहिया कारें मालगाड़ी से पहली बार पहुंची हैं। इन कारों को मालगाड़ी के 25 वैगनों वाले रैक से लखनऊ में उतारा गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अब अपने छोटे -छोटे स्टेशनों को भी व्यापार बढ़ाने के लिए उपयोग करेगा। माल गाड़ियों में लदान बढ़ाने और व्यापारियों को छूट देने के लिए व्यापार विकास इकाई (बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट) का गठन पहले ही किया चुका है। इस यूनिट ने पहली बार दक्षिण भारत से 125 कारों को मालगाड़ी द्वारा लखनऊ लाकर एक उपलब्धि हासिल की है।
पूर्वोत्तर रेलवे माल ढुलाई में व्यापारियों को दे रहा छूट, पहली बार मालगाड़ी से लखनऊ पहुंची 125 कारें
RELATED ARTICLES
