– लखनऊ आने वाले पर्यटकों को रेल और सड़क मार्ग से मैलानी स्टेशन तक ले जाने की योजना तैयार
– पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन के संचालन की तैयारियां तेज
लखनऊ (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अक्टूबर महीने में विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन के संचालन की तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन का संचालन सफल बनाने,पर्यटकों को सुविधा देने के लिए वन विभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व आदि के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहा है। फिलहाल ट्रेन के संचालन की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रशासन अक्टूबर माह में विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन के संचालन की तैयारियां जोर-शोर से कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने पर्यटन विभाग के सहयोग से विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन को पहले मैलानी से नानपारा तक चलाए जाने की योजना बनाई थी,लेकिन अब प्रथम चरण में ट्रेन को मैलानी से बिछिया स्टेशन के बीच 107 किलोमीटर की दूरी तक चलाने की योजना है। हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन का संचालन सफल बनाने,पर्यटकों को सुविधा देने के लिए वन विभाग और दुधवा टाइगर रिजर्व आदि के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहा है। लखनऊ आने वाले पर्यटकों को रेल और सड़क मार्ग से मैलानी स्टेशन तक ले जाने की योजना बनाई गई है। अब इसी आधार पर पर्यटकों के लिए किराए का पैकेज भी तैयार किया जा रहा है। ताकि विस्टाडोम कोच से पर्यटक दुधवा के जंगलों का प्राकृतिक नजारा देख सकें। पूर्णतया वातानुकूलित 60 सीट वाले पारदर्शी विस्टाडोम कोच में सोफा नुमा सीटें,बड़ी खिड़कियां और एक छोटा किचन भी है। विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन का ट्रायल पहले ही सफलता पूर्वक किया जा चुका है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता का कहना है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम कोच से लैस ट्रेन के संचालन की तैयारियां चल रही हैं। मीटरगेज लाइन के मैलानी-बहराइच रेल खंड के बीच ट्रेन को चलाया जाना प्रस्तावित है। प्रस्ताव लखनऊ मंडल से पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय और रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। अभी इसके संचालन की घोषणा नहीं की गई है।
