Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपूर्वांचल में जमीन तलाशने अक्टूबर में निकलेंगे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

पूर्वांचल में जमीन तलाशने अक्टूबर में निकलेंगे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

लखनऊ(हि.स.)। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने पूर्वांचल में जमीन तलाशने के लिए अक्टूबर माह में निकलने का फैसला किया है। पूर्वांचल में दलित समुदाय को प्रभावित करने और अपनी पार्टी की नींव को मजबूत करने के लिए एक अक्टूबर से दौरा करेंगे।

उत्तर प्रदेश की राजधानी में नौकरी में आरक्षण की मांग उठाने और रमाबाई मैदान में प्रदर्शन करने के बाद चंद्रशेखर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वांचल का रुख करेंगे। पूर्वांचल में बहराइच से आजाद अपना दौरा शुरु करेंगे। 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले ये दौरा चुनावी ही माना जा रहा है।

एक अक्टूबर को बहराइच, दो अक्टूबर को संतकबीरनगर, तीन अक्टूबर को महाराजगंज, चार अक्टूबर को कुशीनगर, पांच अक्टूबर को मऊ, छह अक्टूबर को गाजीपुर, सात अक्टूबर को चंदौली, आठ अक्टूबर को सुल्तानपुर और नौ अक्टूबर को फैजाबाद में भीम आर्मी के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं। इन सभी कार्यक्रमों में चंद्रशेखर आजाद मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे।

भीम आर्मी के पूर्वांचल प्रभारी कमलेश सचान ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में दलित विरोधी नीतियों से परेशान मजदूर, किसान, नौजवान के बीच चंद्रशेखर आजाद का कार्यक्रम रखा गया है। वे कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर चुके हैं और एक अक्टूबर से भीम आर्मी संस्थापक के साथ वह स्वयं भी दौरे पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular