Wednesday, January 14, 2026
Homeमनोरंजनपूजा भट्ट का बड़ा खुलासा, बताई 11 साल की शादी टूटने की...

पूजा भट्ट का बड़ा खुलासा, बताई 11 साल की शादी टूटने की वजह

एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने शादी के 11 साल बाद अपनी बिखरती दुनिया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, “तलाक के कारण मैं जिंदगी में उदास थी। मेरे लिए इससे उबरना बहुत मुश्किल था।”

पूजा भट्ट ने शादी टूटने के बारे में कहा, “शादी के 11 साल बाद अपने पति को तलाक देने का मेरा निर्णय था, लेकिन वो मेरे लिए सबसे बुरा समय था। मैं इस दुनिया को जारी नहीं रखना चाहती थी। मैं अपनी जिंदगी आराम से बिताना चाहती थी। मेरा पति बुरा नहीं है, लेकिन मुझे लगा कि मैं खुद को खो रही हूं और यह मेरे या दूसरों के लिए अच्छा नहीं है। हम ये सोच कर अलग हो गए कि झूठ में क्यों जीना। यह कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं था, आपको केवल एक मौका मिलता है।”

पूजा भट्ट और मनीष मखीजा 2003 में शादी के बंधन में बंधे। उन्होंने प्रेम विवाह किया था। मनीष एक भारतीय वीजे और मुंबई में एक रेस्टोरेंट के मालिक हैं। पूजा और मनीष अपनी पहली मुलाकात के बाद अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। महज दो महीने डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली। हालांकि, शादी के 11 साल बाद यानी 2014 में दोनों अलग हो गए।

लोकेश चंद्रा/सुनीत

RELATED ARTICLES

Most Popular