पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन
संत कबीरनगर (हि.स.)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पुलिस में अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा पुलिस लाइन में प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मीयों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस (नेशनल पुलिस डे) मनाया जाता है।
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन रजनीकान्त ओझा, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल विजय कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक दुधारा चन्दन कुमार, प्रभारी निरीक्षक डायल 112 रमजान अली अंसारी, प्रभारी निरीक्षक मानिटरिंग सेल अनिल कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
महेंद्र/मोहित