Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, सात गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, सात गिरफ्तार

प्रादेशिक डेस्क

प्रयागराज। पड़ोसी जनपद कौशांबी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं पुलिस ने घायल हुए बदमाश समेत सात को पकड़ लिया। कौशांबी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की। उनसे बचते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। इससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। वहीं पुलिस ने घायल हुए बदमाश समेत सात को पकड़ लिया। जख्मी बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मुठभेड़ सैनी कोतवाली इलाके के मीठेपुर सयारा गांव के निकट हुआ। सैनी कोतवाली क्षेत्र के मीठेपुर सयारा गांव के पास डिग्री कॉलेज के निकट लूट की नीयत से कुछ बदमाश घात लगाए बैठे हैं। यह जानकारी पुलिस को मंगलवार की रात में किसी मुखबिर से मिली। इस पर सक्रिय हुई सैनी कोतवाली पुलिस के साथ वहां के कोतवाल प्रदीप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अचानक पुलिस को देख बदमाश घबड़ा गए और पुलिस के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular