पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक को गोली लगी

जौनपुर(हि.स.)। जनपद में गश्त के दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दो शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें एक को गोली लगी है।

गौराबादशाहपुर थाना के थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश आजमगढ़ से जौनपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस बदमाशों के पीछे लग गयी और आगे से घेरने के लिए केराकत थाना प्रभारी रामजनम यादव को सूचित किया।

थानेदार पुलिस टीम के साथ केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के ऊपर से निकल गयी। इस दौरान पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों को जवाब दिया। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ और दूसरे साथी को दौड़ा पकड़ लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मध्य प्रदेश के रहने वाले अयान अली उर्फ गठरा उर्फ अप्पा और दूसरे ने जौनपुर निवासी सफीर हुसैन बताया। पुलिस की गोली से अयान अली घायल है, जिसे सीएचसी चोरसण्ड गौराबादशाहपुर में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रवीन्द्र/दीपक/मोहित

error: Content is protected !!