पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, अवैध असलाह और एमपी से लूटी हुई बाइक बरामद

इटावा(हि.स.)। जनपद के थाना बसरेहर क्षेत्र अंतर्गत सेंगर नदी के पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की मोटरसाइकिल, तमंचे, कारतूस बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि बीती अर्धरात्रि 3:30 बजे के करीब थाना बसरेहर पुलिस सेंगर नदी के पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को रुकने का पुलिस ने इशारा किया। पुलिस टीम के रोकने के बजाए मोटर साइकिल सवारों ने फायरिंग कर दी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और बदमाश से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की घेराबंदी कर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लगने के बाद धर दबोचा गया। मुठभेड़ घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पकड़े गए दोनों बदमाश बसरेहर क्षेत्र के कैलामऊ गांव के रहने वाले संजय और विकास हैं।

एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से मध्यप्रदेश से लूटी गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों की और जानकारी जुटाते हुए आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

रोहित

error: Content is protected !!