पुलिस मुठभेड़ में असलहा तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

जौनपुर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की नकेल कसने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा अभियान लगातार जारी है। गुरुवार की रात बदलापुर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में अवैध असलहों की तस्करी करने वाला शातिर अपराधी संतोष सिंह गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के नेतृत्व में बदलापुर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया।

बदलापुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर अपराधी जो अवैध असलहों का व्यापार करते हैं बटाऊबीर शाहपुर की तरफ से असलहों की बड़ी खेप लेकर कहीं सप्लाई करने की नियत से आ रहे हैं। इस सूचना पर बदलापुर पुलिस द्वारा टीम तैयार कर बदलापुर शाहगंज रोड पर स्थित सरोखनपुर पुलिया के पास सघन चेकिंग लगायी गयी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल तेज गति से आता हुआ दिखाई पड़ा, पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया, पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग तके अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र रविकान्त सिंह नि0 जजौली थाना भीमपूरा जनपद बलिया गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 04 तमन्चा, 03 जिन्दा कारतुस, 2 खोखा कारतुस, 1 मिस कारतूस, एक मोटर साइकिल तथा 1460 रूपया नगद बरामद हुआ। जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इसके ऊपर बलिया मऊ व जौनपुर जनपद सहित कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।

विश्व प्रकाश/राजेश तिवारी

error: Content is protected !!