Tuesday, January 13, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलपुलिस भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : आईजी

पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं : आईजी

बस्ती(हि.स.)। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2024 की आज चल रहे लिखित परीक्षा का आईजी आर के भारद्वाज ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ,आईबी व अन्य उड़लदस्ता सादे वर्दी में परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर रहे हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने शनिवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों कर्मा देवी शिक्षण संस्थान,गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बस्ती,खैर इंटर कॉलेज बस्ती,कृष्णा पाण्डेय इंटर कॉलेज बस्ती आदि केंद्रों पर भ्रमण किया।

इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रबंधन से वार्ता कर शासन से प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराकर परीक्षा को सकुशल,शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर आईजी आर.के. भारद्वाज ने कहा कि मेरे रेंज में कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक पाली में 10 हजार बच्चे परीक्षा देंगे। 17 व 18 को दो पाली में परीक्षा संपन्न होगी,जिसमें कुल चालीस हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

महेंद्र/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular