पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर गोली से घायल, दो फरार

-पुलिस को मौके से छोटा हाथी, दो तंमचा व 15 कारतूस मिले


अलीगढ़। अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के गांव मलिकपुरा मोड़ पर शनिवार देर रात्रि पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है, जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस के सामने से भागने मे सफल रहे। 
एसओ जवां अभय शर्मा ने बताया कि बरौली मोड़ पर शनिवार देर रात्रि पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने एक छोटा हाथी में सवार पशु तस्कर गिरोह के वारदात करने को सक्रिय हो जाने की खबर दी। इस पर पुलिस ने बरौली -अलीगढ़ रोड पर जा रहे संदिग्ध छोटा हाथी का पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही गांव मलिकपुरा मोड़ पर पुलिस ने पशु तस्करों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। 
पुलिस टीम ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की,  जिसमें एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी पुलिस के सामने से अंधेरे का लाभ उठाते फरार हो गए। मौके से पुलिस को छोटा हाथी में छुरे और कट्टी करने के औजार मिले हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 

पकड़े गए पशु तस्कर से दो तमंचे और 15 कारतूस मिले हैं। पुलिस को बदमाश ने अपना नाम अली हसन पुत्र नन्हे खां, निवासी गांव रसैनी थाना छर्रा और हाल निवासी मौलाना आजाद नगर क्वार्सी बताया है। बदमाश अली हसन पशुओं की चोरी व तस्करी करने के साथ ही गोकशी करने में शामिल रहा है। पुलिस अभी भागे हुए दो अन्य पशु तस्करों की तलाश में कांबिंग कर रही है। वहीं, खबर पाकर सीओ तृतीय अनिल कुमार समानिया मौके पर पहुंच गए। 

error: Content is protected !!