पुलिस ने पट्टा गैंग के 50 हजार का इनामी सरगना को दबोचा
कासगंज। सड़कों पर कीलों से लगा पट्टा डाल कर वाहनों को पंचर कर लूट एवं हत्या करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके सर पर पचास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। इस सफलता पर एसपी पुलिस टीम को बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने जानकारी देते हुए बताया बीते 3 वर्षों से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क पर कीलों वाला पट्टा डालकर लूट करने वाले गैंग ने आतंक मचा रखा था। इसी गैंग द्वारा 20 फरवरी 19 को जनपद के थाना गंजडुण्डवारा क्षेत्रान्तर्गत गोरहा से पटियाली जाने वाली नहर के किनारे पट्टा डालकर दिल्ली से फरूखाबाद कार से जा रहे, परिवार के साथ लूटपाट कर गोली मार दी गई थी। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक सुशील धुले द्वारा पट्टा गैंग एवं उक्त घटना को चुनौती के रूप में लिया। करीब आठ माह पूर्व 12 जनवरी 2020 को पट्टा गैंग का सफल खुलासा कर गैंग के सात दुर्दान्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
कासगंज पुलिस द्वारा हरिया उर्फ हरीशकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके अतिरिक्त गैंग का 01 सदस्य छोटे पुत्र भीखे सिंह निवासी अब्दुल्लागंज थाना उझानी जनपद बदायूं फरार चल रहा था।फरार अपराधी छोटे पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। जिसे पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र द्वारा ईनाम की धनराशि को बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया। फरार ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सुशील धुले द्वारा एसओजी, सर्विलांस एवं स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमें गठित की गई। इन्ही पुलिस टीमों द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी एवं पतारसी करते हुए निरन्तर सार्थक प्रयास किये जा रहे थे। इन्ही प्रयासों के क्रम में सोमवार को एसओजी टीम एवं थाना गंजडुण्डवारा पुलिस के सम्मिलित प्रयासों से पट्टा गैंग का कुख्यात 50 हजार रूपये के ईनामी फरार अपराधी छोटे पुत्र भीखे सिंह निवासी अब्दुल्लागंज थाना उझानी जनपद बदायूँ को मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस मुठभेढ़ के दौरान कादरगंज रोड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पुलिस नेे आरोपी भीके को जेल भेजनेे की कार्यवाही कर दी है।