पुलिस ने दबोचा फर्जी दरोगा

पत्नी व ससुराल वालों को खुश करने के लिए पहनी नकली वर्दी

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। जिले के कैंट थाने की पुलिस ने जांच के दौरान एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय पर बताया कि झूठी शान शौकत में पत्नी और ससुराल वालों को खुश करने के लिए ग्राम कदराई थाना खजनी निवासी दुर्गेश कुमार पासी पुत्र रामेंद्र पासी ने पत्नी और ससुराल वालों को बताया कि वह दरोगा भर्ती में चयनित हो गया है और उसकी ट्रेनिंग सीतापुर में चल रही है। इसके लिए काफी पैसा खर्च होगा। ट्रेनिंग के नाम पर उसने ससुराल वालों से पैसा लिया और पत्नी पूजा को साथ लेकर सीतापुर में चार माह रहा। उसके बाद पत्नी को बताया कि मेरी पोस्टिंग हापुड़ हो गई है। तुम घर चली जाओ। इस प्रकार पत्नी को घर पहुंचा दिया। फर्जी वर्दी और आई कार्ड के सहारे क्षेत्र में घूम घूमकर झूठा रौब दिखाने लगा। इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने देखा कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस पर धांस जमाने के लिए पी कैप रखकर एक युवक गाड़ी चला रहा था। उसे रोककर पूछताछ करने पर वह टूट गया। फर्जी दरोगा की बात सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया। प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दुर्गेश कुमार गाड़ी चलाने का काम करता है। उसने पूजा नामक महिला से कोर्ट मैरिज किया था, जिससे एक बच्चा भी है।

यह भी पढें : आज एक और MP के खिलाफ FIR

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!