पुलिस टीम ने ई-रिक्शा लूट के शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता
शाहिद अली पुत्र साहेब अली निवासी मुरलीपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा सूचना दिया गया कि वादी के लड़के का गला दबाकर मारपीट कर ई-रिक्शा ग्राम नेवादा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के पास से लूट ले गये । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग मु0अ0स0-542/24 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक अरूण कुमार पाटिल द्वारा की जा रही है । घटना की सूचना पर तत्काल घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीबी कैमरों को देखा गया तथा अज्ञात व्यक्ति की पहचान राहुल यादव पुत्र मालिकराम यादव निवासी जोगियाकला थाना ललिया जनपद बलरामपुर के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत हुई ई-रिक्शा लूट की घटना में सलिंप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-542/24 धारा 309(6) बीएनएस में दौरान विवेचना से प्रकाश मे आये अभियुक्त राहुल यादव पुत्र मालिकराम यादव निवासी ग्राम जोगिया कला थाना ललिया जनपद बलरामपुर को दिनाँक 18.11.2024 को ग्राम घूघूलपुर से जोगियाकला जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम लिलवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर से लूटे गये ई- रिक्शा व उसकी बैट्री तथा घटना में प्रयुक्त गमछा जिससे मजरूब का गला दबाने का प्रयास किया गया था बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर प्रकाश मे आये आभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा जनपद बलरामपुर के करीब 500 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज देखे गये । संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हेतु एक वृहद अभियान पूरे जनपद में चलाया गया जिसके फलस्वरूफ संदिग्ध की सटीक पहचान सुनिश्चित की गई तथा घटना का सफल अनावरण किया गया ।