पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
सहारनपुर (हि.स.)। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देहात ने शनिवार को बताया कि देहात कोतवाली थाना की पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। कार्रवाई में एक बदमाश शोएब अंसारी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि, उसके दोस्त रहमान को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पांच दिन पूर्व देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक से बाइक लूटी थी। विरोध करने पर उसे चाकू मार कर घायल कर दिया था। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मोहन/मोहित/दीपक