पुण्य तिथि पर याद किए गए राजीव चौधरी
दिलीप श्रीवास्तव
बाराबंकी। श्री नागेश्वर नाथ सेवा समिति के तत्वधान में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी स्वर्गीय राजीव चौधरी की द्वितीय पुण्यतिथि श्री नागेश्वर नाथ परिसर में समाजसेवी सलाउद्दीन की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रद्धांजलि समारोह में समाजसेवी पंडित राजनाथ शर्मा ने ने कहा कि राजीव जैसे लोग धरती पर कम ही आते हैं, जो समाजसेवा मे पूरा जीवन बिता देते है। स्वर्गीय राजीव चौधरी के पुत्र एवं समिति के संयुक्त सचिव जतिन गुप्ता ने कहा कि जो कार्य मेरे पिता जी के समय में अधूरे रह गए थे, उसे पूरा करने का दायित्व अब मेरा है। श्रद्धांजलि समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी सलाउद्दीन ने कहा कि किशोर के. राजू चौधरी एक सरल स्वभाव एवं मेहनतकश व्यक्ति थे, जिनके प्रयासों से श्री नागेश्वर नाथ परिसर को एक नया स्वरूप प्राप्त हुआ। उनके इस प्रयास को सैकड़ों वष भुलाया नहीं जा पाएगा। श्रद्धांजलि समारोह प्रमुख रूप से पंडित राजनाथ शर्मा, डा महावीर जैन, गिरीश चंद गुप्ता, काशी प्रसाद वर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, राजेश मिश्रा, राजेश वर्मा, रितेश जयसवाल, रमेश पोद्दार, नरेश बाबा, रितेश जायसवाल, आफताब अहमद किदवई, बिलाल किदवई, मोहसिन, शिवली, बबली टंडन, दीपक गुप्ता, सतोष दीवान, जामी पाटेश्वरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय गुरु ने किया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रख सभी लोगों ने स्वर्गीय राजीव चौधरी को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310