Thursday, January 15, 2026
Homeअन्यपुणे-गोरखपुर और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त

पुणे-गोरखपुर और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने नॉन-इंटरलॉकिंग और किसान आंदोलन की वजह से 02031 पुणे-गोरखपुर और 05212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को बदले रूट से भी चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। इस वजह से झांसी और कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली कई स्पेशल ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें 02031 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 14 और 17 मार्च को निरस्त रहेगी। लखनऊ-झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 मार्च को, 02032 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 08 से 15 मार्च तक नहीं चलेगी। 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस 13 मार्च को और 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 15 मार्च को रद्द रहेंगी। 
इसके अलावा 17 मार्च को चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस बदले मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होकर लखनऊ आएगी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी 08 से 17 मार्च तक इसी मार्ग से चलेगी। जबकि 09 से 17 मार्च तक बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। 
एलटीटी-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09, 11, 14 और 16 मार्च को झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर होकर चलाई जाएगी। इसी तरह 11 मार्च को लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस कानुपर-टुंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी। गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 11, 13, 14 16 मार्च को, और गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस 11, 12, 14 व 16 मार्च को कानपुर-टुंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलाई जाएंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन की वजह से सोमवार को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस (05211) को अचानक निरस्त कर दिया गया है। जबकि अमृतसर से 10 मार्च को चलने वाली अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस (05212) भी रद्द कर दी गई है। 
उन्होंने बताया कि नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से 02031 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 14 और 17 मार्च को निरस्त रहेगी। जबकि 02032 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 08 से 15 मार्च तक नहीं चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular