पिहानी में सखी मतदान केंद्र बना मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र

हरदोई (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए बनाए गए आदर्श केन्द्र आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। यहां पर मतदाताओं को स्वागत के लिए ढोल-बाजे के साथ ही साज-सज्जा का विशेष प्रबंध िकिया गया है। मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। ऐसा ही मतदान केन्द्र जनपद में पिहानी में बनाया गया है, यहां की साज-सज्जा और व्यवस्था को देखकर मतदाता खुशी जाहिर कर रहे हैं।

निकाय चुनाव में मतदान स्थलों पर तैयारियां पूर्ण कर सात बजे से मतदान की शुरुआत हो गई है। मतदाता केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ पहुंचना शुरु हो गई है और कतारें लग गई हैं। जिले के पिहानी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बने मतदान केन्द्र अपनी विविध सुविधाओं और सुसज्जित साज-सज्जा को लेकर मतदाताओं को लुभा रहा है।

आदर्श सखी मतदान केन्द्र पर नगर पालिका परिषद पिहानी के ईओ मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी, रमाकांत सक्सेना, अरुण अग्निहोत्री, अशोक कुमार, अश्वनी बाजपेई आदि नगर पालिका के कर्मचारियों ने कटरा बाजार के पिंक मतदान केंद्र पर मतदान का शुभारंभ मतदाताओं को माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर किया।

इस दौरान आदर्श मतदान केन्द्रों पर ढोल व गाजे-बाजे की भी व्यवस्था की गई थी। यहां मतदान के लिए आए मतदाताओं का बाजों की धुन पर स्वागत किया गया। मतदाता ने इस दौरान हर्ष और उल्लास के साथ मतदान उत्सव में शामिल होकर अपना वोट देकर खुशी जाहिर की।

अम्बरीष/मोहित

error: Content is protected !!