पिता ने शराब के लिए बेटी और बेटे को बेचा

बांदा(हि.स.)। जिले में एक बेटी ने अपने पिता पर न सिर्फ रिश्ते को कलंकित करने का आरोप लगाया, बल्कि शराब के लिए उसे और उसके भाई को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। यह सनसनीखेज आरोप 18 वर्षीय युवती ने लगाया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। मामला घाटमपुर और मध्य प्रदेश से जुड़ा होने के कारण फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ग्राम हरेई छतरपुर मध्य प्रदेश की रहने वाली है और जनपद हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्टा मुनीम की पत्नी के रूप में रह रही है। जबकि उसके माता-पिता बांदा शहर के अतर्रा चुंगी चौकी के पास रहते हैं। पीड़िता के मुताबिक वह दो वर्ष पूर्व माता-पिता के साथ घाटमपुर में काम करने गई थी। तभी पिता ने शराब के नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने यह जानकारी मां को दी तो मां ने उसे डरा धमका कर चुप करा दिया। कुछ दिन बाद उसके पिता ने भट्टे में काम करने वाले अधेड़ उम्र के मुनीम को साठ हजार रुपये में बेच दिया। तब वह सोलह वर्ष की थी। दो वर्ष से वह घाटमपुर में मुनीम के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। इस दौरान उसकी लगातार निगरानी की गई ताकि मामले की जानकारी किसी को न होने पाए।

दो दिन पूर्व उसने कालिंजर में रहने वाले अपने मामा का मोबाइल नम्बर पता किया और उन्हें इस बारे में पूरे जानकारी दी। तब मामा उसे शनिवार को अपने घर ले आए और घटना की पूरी हकीकत जानी। इस मामले में शहर के जेलरोड स्थित एक रिश्तेदार के घर में पंचायत भी हुई, लेकिन बेटी अपने पिता के खिलाफ कार्यवाही करने पर अड़ी रही। आखिरकार रविवार को उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। इतना ही नहीं, पीड़िता ने बताया कि पिता ने दुष्कर्म करने के बाद मुझे अधेड़ उम्र के मुनीम को बेच दिया। साथ ही शराब का नशा पूरा करने के लिए फतेहपुर जनपद के एक गांव निवासी व्यक्ति को सिर्फ छह हजार रुपये में उसके छोटे भाई को भी बेच दिया। उसके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। उससे मारपीट कर काम कराया जाता है।

इस मामले में सोमवार को कोतवाली नगर इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि मामला दो वर्ष पुराना है। लड़की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है और बांदा में रहने वाले आरोपी पिता को फिलहाल हिरासत में ले लिया गया है। मामला घाटमपुर और मध्य प्रदेश से जुड़ा है इसलिए दोनों स्थानों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई हैं।

अनिल

error: Content is protected !!